एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। हाल के दिनों भीषण गर्मी को देखते हुए बरनवाल युवक संघ द्वारा प्याऊ का शुभारंभ किया गया।
बरनवाल युवक संघ बेरमो के सौजन्य से 8 मई को बोकारो जिला के हद में फुसरो ओभरब्रिज स्थित गृहलक्ष्मी वेराइटी के समीप शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ संघ के संरक्षक डाॅ प्रह्लाद बरनवाल एवं दयानंद बरनवाल द्वारा नारियल फोड़ कर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से संघ के संरक्षक प्रदीप भारती, मदन बरनवाल, चंद्रशेखर बरनवाल, अध्यक्ष रामचंद्र बरनवाल, कार्यकारी अध्यक्ष विनय बरनवाल, सचिव पिंटु, संयोजक मिक्कू बरनवाल, उपाध्यक्ष राजेश बरनवाल, अजीत बरनवाल, उपसचिव पियुष बरनवाल, बिट्टू बरनवाल, कार्यसमिति सदस्य कैलाश बरनवाल आदि उपस्थित थे।
प्याऊ शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित सभी जनों एवं राहगीरों को लड्डू खिलाया गया तथा शीतल जल पिलाया गया। संघ द्वारा कहा गया कि सबके सहयोग से प्यासे को पानी पिलाने का पुनीत कार्य पूरी गरमी हम सभी करते रहेंगे।
227 total views, 3 views today