कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन में विज्ञान व् वैदिक गणित प्रश्न मंच प्रतियोगिता का उद्घाटन

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन ढोरी में 31 अगस्त को विद्या विकास समिति झारखंड के तत्वावधान में दो दिवसीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय संगठन मंत्री एवं प्रदेश मंत्री विद्या विकास समिति राम अवतार नरसंरिया, उपाध्यक्ष डॉ पूजा, कार्यक्रम संयोजक एवं स्थानीय विद्यालय के सचिव धीरज कुमार पांडेय, सह सचिव दीपा कुमारी, शिक्षाविद एवं भूली विद्यालय के सचिव फूल सिंह, बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी, स्टाफ क्वाटर ढोरी सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के अध्यक्ष ओम शंकर सिंह, डॉ प्रह्लाद बर्नवाल,आदि।

समाजसेवी अर्चना सिंह, अनपति विद्यालय के कार्यकारी अध्यक्ष राकेश शर्मा, दीपक अग्रवाल, संकुल संयोजक अमित कुमार सिंह, गुमला विभाग प्रमुख अखिलेश कुमार, धनबाद विभाग प्रमुख विवेक नयन पांडेय, हजारीबाग निरीक्षक ओम प्रकाश सिन्हा, रामनरेश द्विवेदी, प्रधानाचार्य संजीव कुमार साहू, शर्मेंद्र कुमार साहू, राजीव रंजन, प्रवासी कार्यकर्ता तुलसी ठाकुर, राधा देवी,अविनाश तिवारी, राजेंद्र अग्रवाल, गणेश महतो, पूर्णकालिक कार्यकर्ता बृजेश कुमार सिंह, ब्रेन कुमार टुडू, ओम प्रकाश सिन्हा, राजेश प्रसाद एवं कई गणमान्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पांडेय ने कहा कि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर देश में संस्कार को संवारने का सबसे बड़ा संस्थान के रूप में उभर रहा है। यह विद्यालय सेवा, समर्पण व गुरुकुल परंपरा का वाहक है। उन्होंने विद्यालय संचालकों के प्रति आभार प्रकट किया। कहा कि मैट्रिक के रिजल्ट में भी विद्यालय राज्य का नाम रोशन कर रहा है।

पूर्व सांसद ने अपने सम्बोधन में कहा कि उनकी दोनों पुत्री इसी विद्यालय तथा कस्तूरबा से दशम परीक्षा को पास किया था। प्रदेश सचिव अजय कुमार तिवारी ने प्रश्नमंच की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विज्ञान मेला प्रश्न मंच के माध्यम से वैज्ञानिक प्रतिभा का विकास करता है। कहा कि भारतीय वैज्ञानिकों के बताए गए आदर्शों पर चलना ही इस प्रश्न मंच का उद्देश्य है।

हमें नए विचारों, विज्ञान का व्यावहारिक उपयोग, भारत की गौरवशाली अतीत एवं परंपरा को साथ लेकर चलने की जरूरत है। इसके माध्यम से शोध क्रियाशीलता एवं विश्व बंधुत्व को बढ़ावा देना है।कार्यक्रम में मंच संचालन देवघर विभाग के प्रमुख सुरेश मंडल ने किया। कार्यक्रम में अतिथि परिचय कस्तूरबा विद्यालय के प्रधानाचार्य रण सुमन सिंह ने किया। कार्यक्रम को क्षेत्रीय मंत्री राम अवतार नर्सरिया ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम के संयोजक एवं विद्यालय सचिव धीरज कुमार पांडेय एवं कार्यक्रम प्रमुख गुमला विभाग निरीक्षक अखिलेश कुमार है। इस मौके पर विद्यालय की उपाध्यक्ष डॉ पूजा ने उपस्थित भैया बहनों को सर्वांगीण विकास की प्रक्रिया को समझाने का प्रयास किया। कहा कि प्रांतीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में विज्ञान, वैदिक गणित से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपने विभाग में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किए थे, जिन्हें प्रांतीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित किया गया था। बताया गया कि कार्यक्रम का समापन एक सितंबर को प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण के साथ किया जाएगा।

उक्त कार्यक्रम में झारखंड के गुमला, हजारीबाग, धनबाद, रांची, देवघर, साहिबगंज, जमशेदपुर, पलामू आदि जिला से प्रतिभागी भाग लेने कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन ढोरी पहुंचे हैं। इस मौके पर विद्यालय में विभिन्न विद्यालयों से आए लगभग 500 भैया बहनों की उपस्थिति रही। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रण सुमन सिंह एवं सभी आचार्य एवं दीदी इस प्रांतीय कार्यक्रम में उपस्थित थे।

 59 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *