पीयूष पांडेय/बड़बील (ओडिशा)। टाटा स्टील फाउंडेशन (टीएसएफ) द्वारा बीते 19 अगस्त को क्योंझर जिला के हद में ग्वाली ग्राम पंचायत स्थित मिहालपाड़ा और केंदुडीह सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में चार नए कक्षाओं का उद्घघाटन किया गया।
उद्घघाटन के अवसर पर जोड़ा ब्लॉक चेयरमैन कवींद्र नायक, ग्वाली ग्राम पंचायत के सरपंच विद्याधर नायक, टाटा स्टील के महाप्रबंधक (ओएमक्यू) अतुल कुमार भटनागर, टाटा स्टील के कलामंग और मिहालपाड़ा के परियोजना प्रमुख दीपक बेहरा, मानव संसाधन अधिकारी टी राम प्रसाद, टीएसएफ यूनिट प्रमुख संजय सरदार, मिहालपाड़ा गांव के झुरिया मुंडा, डाबर मुंडा, विमला नायक सहित निर्वाचित प्रतिनिधि, स्कूल के शिक्षक, छात्र-छात्राएं और ग्रामीण रहिवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
इस अवसर पर ब्लॉक चेयरमैन कविंद्र नायक ने टीएसएफ के काम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की पहल से छात्रों को अपनी सुविधानुसार पढ़ाई में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मिहालपाड़ा और केंदुडीही में कक्षा एक से कक्षा पांच तक दो सार्वजनिक प्राथमिक विद्यालय हैं। जिसमें क्रमशः 110 और 68 छात्र अध्ययनरत हैं।
केंदुडीही स्कूल के प्रिंसिपल गुरबा बेसरा के मुताबिक इन नये क्लास रूम से यहां अध्ययनरत छात्रों को पढ़ाई में सुविधा होगी। उनकी उपस्थिति भी बढ़ेगी। कहा गया कि यह पूर्व में क्लासरूम की कमी के कारण संभव नहीं हो पाता था। कहा गया कि न केवल शिक्षा के क्षेत्र में, बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए टीएसएफ ने विभिन्न समुदाय के लिए उन्मुख परियोजनाएं शुरू की है।
बताया गया कि टीएसएफ द्वारा मिहालपाड़ा ग्वाली में 141 सौर लाइट, 7 सौर ऊर्जा संचालित बोरहोल, 8 तालाब, क्लब हाउस और कंक्रीट सड़कों का निर्माण किया गया है। केंदुडीही क्षेत्र में आने वाले दिनों में टीएसएफ द्वारा ऐसे कई प्रोजेक्ट की योजना बनाई गई है, ताकि इस क्षेत्र का समग्र विकास किया जा सके।
145 total views, 1 views today