प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। मधुकरपुर भारतीय स्टेट बैंक इंडिया (SBI) ग्राहक सेवा केंद्र का विधिवत उद्घाटन स्थानीय विधायक लंबोदर महतो की धर्मपत्नी कौशल्या देवी कश्मार प्रमुख न्यूयोति कुमारी ने किया। उद्घघाटन समारोह को संबोधित करते हुए समाजसेवी कोशल्या देवी ने कहां केंद्र खुलने से आस-पास के लोगों को निकासी और जमा करने में आसान होगा।
वहीं कसमार प्रमुख न्यूयोति कुमारी ने कहां ग्राहक सेवा केंद्र खुलने से समय पर लेनदेन प्रक्रिया आसान होती है। प्रमुख ने कहा बैंक में आए ग्राहकों को सही समय पर निकासी हो इसके लिए सीएससी संचालक को ध्यान देने को कहा।
वहीं स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक अतिथियों को जानकारी हासिल करवाई। मौके पर मुखिया राजेंद्र महतो, मुखिया उषा देवी, धनंजय स्वर्णकार, संजय कुमार महतो, सनातन महतो, दीपक कुमार महतो, कविता कुमारी आदि लोग शामिल थे।
158 total views, 1 views today