हर व्यक्ति के लिए बीमा है जरूरी-अमित कुमार साहा
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के क्षेत्रीय निदेशक अमित कुमार साहा ने बीमा को हर व्यक्ति के लिए आवश्यक बताया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में जीवन की अनिश्चितताओं और परिवार की जिम्मेदारियों को देखते हुए बीमा हर व्यक्ति के लिए बेहद अहम है।
उक्त बातें क्षेत्रीय निदेशक ने 11 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के नए शाखा कार्यालय के उद्घाटन के दौरान कही। साहा ने कहा कि भागदौड़ भरी जिंदगी में आम व् खासजन अपने परिवार की बेहतर जिंदगी और भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। बीमा न केवल आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है, बल्कि किसी भी आकस्मिक स्थिति में परिवार के लिए सहारा बनता है।
मौके पर कंपनी के लाइफ मित्रों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए। प्रशिक्षण में बीमा के महत्व और इसके फायदों को विस्तार से समझाया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक विवेक पांडेय, उप क्षेत्रीय प्रबंधक तपन मिश्रा, स्थानीय शाखा प्रबंधक गौतम कुमार, यूनिट मैनेजर राजेश कुमार सिंह, निर्मल मंडल, सुशील सिंह, दयानंद मिश्रा, शंभू महतो, उपेंद्र गुप्ता, विक्की कुमार, पिंटू कुमार, चंद्र मौली, नंदकिशोर गिरि, पूर्णिमा कुमारी, सेल्स एडमिन विनीत और सरोज कुमार आदि उपस्थित थे।
26 total views, 26 views today