प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो बाजार में स्थित वी मार्ट के समीप एक मई को रॉयल ड्राई क्लीन लॉन्ड्री का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन स्थानीय समाजसेविका नगिया कुमारी ने फीता काटकर किया।
लॉन्ड्री उद्घाटन के अवसर पर प्रोपराइटर विजय कुमार ने कहा कि इस लॉन्ड्री के खुलने से आसपास के रहिवासियों को कपड़ा को धुलवाने में काफी सुविधा मिलेगी। कहा कि यहां हर तरह के कपड़ो की धुलाई अच्छे ढंग से की जाएगी।
इस अवसर पर सुषमा कुमारी, उदय कुमार रजक, दीपक कुमार, मनोज रजक, बिरजू कुमार, प्रकाश कुमार, नमन कुमार, नैना कुमारी, नेहा कुमारी, खुशबू कुमारी, शुभम साहू, प्रिंस कुमार, रवि कुमार आदि दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
148 total views, 1 views today