निर्माणाधीन तालाब जल संरक्षण एवं मछली पालन के साथ जीविकोपार्जन सिद्ध होगा-अनुज
निर्मित जलाशय जल छाजन के लिए पर्याप्त होगा-पूनम गिलुवा
प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। अमृत सरोवर योजना शिलान्यास कार्यक्रम में पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में नोवामुंडी प्रखंड के दुधविला पंचायत के बेतरकिया, कुमरिता और बहादा गांव में 200 गुना 200 तीन जलाशय निर्माण कार्य का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख पूनम गिलुवा द्वारा नोवामुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज बांडो की अध्यक्षता में की गई।
जल संरक्षण के लिए निर्मित किए जाने वाले तालाब के संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज बांडो ने 3 जुलाई को बताया कि इन तीनों तालाब में लगने वाले फंड अलग-अलग है। यह तीन अलग-अलग योजनाओं के तहत क्रियान्वित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन तालाब जल संरक्षण एवं मछली पालन के साथ-साथ ग्रामीणों के लिए जीविकोपार्जन में सहयोगी सिद्ध होगा।
तीनों तालाबों के माध्यम से भूमिगत जल का स्तर भी स्वाभाविक रूप से बढ़ेगा। जिससे भविष्य में पर्याप्त मात्रा में स्थानीय ग्रामीणों को जल मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में वाटर रिचार्ज किया जाना भी नितांत आवश्यक है।
जिसके बगैर जलस्तर स्वाभाविक रूप से भूमिगत क्षेत्रों में घटना प्रारंभ हो गया है। अतः वाटर रिचार्ज के लिए निर्मित किए जाने वाले जलाशय लाभकारी होंगे। सरकार के स्कीम के तहत विभागीय स्तर से उक्त तीनों तालाब को निर्मित किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख पूनम गिलुवा ने कहा कि वर्तमान में स्वच्छ जल आपूर्ति की समस्या इस क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या है। जिसका निराकरण नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि निर्मित होने वाले जलाशय निश्चित रूप से जल छाजन के लिए पर्याप्त होगा। उक्त अवसर पर पंचायत समिति के दर्जनों सदस्य के साथ-साथ ग्रामीण मुंडा व अन्य कई ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
169 total views, 1 views today