एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद के शास्त्रीनगर फुसरो स्थित डॉक्टर उषा सिंह के अवासीय परिसर में डॉ रवींद्र उषा सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा 2 फरवरी को कोचिंग सेन्टर शुभारंभ किया गया।
फाउंडेशन के सहयोग से यहां वर्ग 7 से 12 तक के छात्रों के लिए साइंस क्लासेस, बैंक, रेलवे, जेएसएससी सहित सभी तरह के एग्जाम मे शामिल होने वाले छात्रों के लिए कोचिंग क्लास का डेमो क्लास शुरू है।
जानकारी के अनुसार यहां छात्रों का एडमिशन चालू है। आगामी 5 फरवरी से यहां क्लास की शुरूआत होगी। शुभारंभ के अवसर पर डॉक्टर उषा सिंह ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह कोचिंग का शुभारंभ किया गया है।
उन्होंने कहा की हम सब का विकास तभी संभव है, जब हर वर्ग के युवा शिक्षित हो। हर घर में शिक्षा हो। हमारे बच्चे पढ़े। उन्होंने रहिवासियों से अपील करते हुए कहा कि हमें अपने घर में बच्चो को पढ़ाई की आदत लगानी होगी।
रांची से आए शिक्षक रवि कुमार और नितेश कुमार ने कहा कि इस कोचिंग सेन्टर मे वर्ग 7 से 12 तक के विद्यार्थियों और बैकिंग पीओ, एसएससी, रेलवे सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षा के लिए इस कोचिंग सेंटर मे पढ़ाई होगी। सीट सीमित है।
अभी लगभग 50 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। विद्यार्थियों से पूछने पर उन्होंने बताया कि यहां शिक्षकों द्वारा अच्छी पढ़ाई करायी जा रही है। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है।
134 total views, 1 views today