जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में वर्षा जल रिचार्ज प्रणाली का लोकार्पण

जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए पूर्व डीजीपी महेंद्र मोदी ने पेश की अनूठी पहल

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। हजारीबाग जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय जिला स्कूल के प्रांगण में 21 फरवरी को जल गुरु महेंद्र मोदी (आईपीएस पूर्व डीजीपी उत्तर प्रदेश) पूर्व छात्र जिला स्कूल हजारीबाग द्वारा आविष्कृत किया गया पेंटेड वर्षा जल रिचार्ज प्रणाली का लोकार्पण जिला स्कूल के प्रांगण में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आयुक्त उतरी छोटा नागपुर प्रमंडल पवन कुमार ने सिलापट्ट का अनावरण कर किया।

हजारीबाग जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय जिला स्कूल के छात्रों द्वारा उतरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त पवन कुमार का स्वागत उत्साह और उमंग के साथ किया। स्कूल के एनसीसी छात्रों के द्वारा शानदार पैरेड कर मुख्य अतिथि तथा जल गुरु पूर्व डीजीपी का उत्साह बढ़ाया।

शिलापट्ट अनावरण के उपरांत स्कूल के हॉल में आयोजित सभा में प्रमंडल आयुक्त पवन कुमार ने जल की खपत व वर्षा जल रिचार्ज प्रणाली पर होने वाले फायदे के बारे में उपस्थित शिक्षक तथा स्कूल के छात्र छात्राओं को बताया। कार्यक्रम के पूर्व शिक्षक व् स्कूल के पूर्व के छात्रों द्वारा मुख्य अतिथि आयुक्त को जल गुरु पूर्व डीजीपी मोदी को पुष्प गुच्छ और पौधे का गमला देकर स्वागत किया।

कार्यक्रम में जल गुरु पूर्व डीजीपी मोदी द्वारा बताया गया कि आज के समय में हमें जरूरत है जल की संरक्षण करना कहा कि जिस तरह से पूरे विश्व में जल की बर्बादी हो रही है। आने वाले समय में हमें जल की काफी दिक्कत होगी। इसलिए अभी से ही हमे अपने अपने घरों में तथा ऐसे स्थान पर जहां निवास करते है, वहां वर्षा जल रिचार्ज प्रणाली का इस्तेमाल करें, ताकि भविष्य में जल की समस्या नहीं हो। जल गुरु ने बताया कि पूरे देश में वर्षा जल रिचार्ज प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी व् स्कूल के पूर्व प्राचार्य, शिक्षक, वर्तमान प्राचार्य निकिता कुमारी द्वारा मंतव्य रखा गया। कार्यक्रम में जिला स्कूल के पूर्व के छात्रों ने भी भाग लिया और कार्यकर्म को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई।

 49 total views,  9 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *