प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। चैत्र नवरात्रि सप्तमी के पावन अवसर पर 15 अप्रैल को मारवाड़ी भाया द्वारा बोकारो जिला के हद में फुसरो में शुद्ध शीतल ग्रीष्मकालीन प्याऊ का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन मारवाड़ी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी सांवरमल अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांवरमल अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि गंगादास चांडक को बल्लभ दास राठी द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर माड़वाड़ी भाया के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने कहा की बीते 8 वर्षो से जनहित में इस प्याऊ का संचालन किया जा रहा है। सचिव अमर चांडक ने बताया कि स्वर्गीय सोहन लाल मित्तल के परिजनों द्वारा उद्घाटन से पंद्रह दिनों तक का सहयोग किया गया है। मारवाड़ी भाया उनके प्रति साधुवाद प्रकट करता है। वही उद्घाटनकर्ता सांवरमल अग्रवाल ने कहा की गर्मी में शीतल पेयजल पिलाना बहुत ही धर्म का काम है। राहगीरों को इससे काफी राहत मिलेगी।
इस अवसर पर बेरमो प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चांडक, विजय सिंह, घनश्याम प्रसाद, ललन रवानी, रविंद्र कुमार, शंभू यादव, भाया के सचिव अमर कुमार चांडक, सुरेंद्र गोयल, विजय अग्रवाल, नवीन गोयल, पवन अग्रवाल, अशोक जैन, माणिक मित्तल, मंटू मित्तल, रोहित मित्तल, संतोष मित्तल, बरूण राठी, लालचंद अग्रवाल, जगदीश मुनारका, भरत अग्रवाल, सुरेश गोयल, सुनील अग्रवाल, अजय गोयल, कृष्ण कुमार आदि उपस्थित थे।
105 total views, 1 views today