प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य-जीएम
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार के पास 25 अप्रैल को प्याऊ सेंटर का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया।
मौके पर जीएम अग्रवाल ने कहा कि प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य होता है। उन्होंने कहा कि गर्मी के दिनों में राहगीरों को पानी पीने के लिए दिक्कत ना हो। इसके लिए पनशाला खोला गया है।
कहा कि मुख्य रास्ते में पेयजल की व्यवस्था नहीं रहने के कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि जल्द हीं फुसरो बजार में भी पनशाला खोला जाएगा, ताकि बाजार में खरीदारी करने आने वाले राहगीरों को आसानी से पेयजल उपलब्ध हो सके।
इस अवसर पर समाजसेवी सुशांत राइका ने बताया कि मंगलवार व शनिवार को यहां राहगीरों के लिए विशेष रूप से चना और गुड़ का भी व्यवस्था रहेगा।
मौके पर ढोरी क्षेत्र के एसओपी प्रतुल कुमार, एसओसी उज्ज्वल कुमार, एएफएम राजीव कुमार, एसओ इएंडएम जयशंकर प्रसाद, सिक्योरिटी ऑफिसर सीताराम उइके, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार सहित यूनियन नेता आर उनेश, कुंज बिहारी प्रसाद, कैलाश ठाकुर, भाई प्रमोद सिंह, जीवन लाल रजक, विवेकानंद चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे।
117 total views, 1 views today