मंदिर समिति उपाध्यक्ष एमएन सिंह ने प्रचार गाड़ी की रवानगी की
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। श्रीराम भक्त हनुमत प्राण प्रतिष्ठा व लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सफल आयोजन तथा रहिवासियों के बीच संदेश को लेकर 12 जनवरी को बोकारो जिला के हद में कथारा 4 नंबर दुर्गा मंडप प्रांगण से राम रथ की रवानगी शुरू की गई।
प्रचार वाहन में सवार राम भक्तों द्वारा क्षेत्र के रहिवासियों के बीच संदेश देने का कार्य होगा। इसके तहत श्रद्धालु और भक्त जिस भी प्रकार का सहयोग प्रदान करेंगे, राम भक्त उसे ग्रहण करेंगे।
लंबे अंतराल के बाद क्षेत्र में महायज्ञ के आयोजन को लेकर क्षेत्र के रहिवासियों में काफी उमंग और उत्साह है। इसके परिणाम स्वरूप बीते 10 जनवरी को पूरे क्षेत्र में संदेश यात्रा बाइक जुलूस के शक्ल में निकाला गया था। जुलूस द्वारा 25 किलोमीटर का भ्रमण कर ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्रों में महायज्ञ का प्रचार प्रसार किया गया था।
वही 12 जनवरी से जिला के हद में पूरे बेरमो अनुमंडल में महायज्ञ को लेकर प्रचार वाहन शुरू किया गया है। प्रचार वाहन की रवानगी कथारा चार नंबर मंदिर कमिटी के उपाध्यक्ष एम एन सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मंदिर समिति के सचिव अजय कुमार सिंह, मंदिर के पुजारी रवि कुमार पांडेय, समिति के उपाध्यक्ष एमएन सिंह शामिल हुए। वहीं प्रचार वाहन में विक्की यादव, कमल यादव, अनिल रजवार, विजय रजवार, रवि रजवार, दीपक यादव, यश कुमार और लालू महतो शामिल थे।
140 total views, 1 views today