रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में मंजुरा स्थित बिनोद बिहारी महतो स्मारक इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसके अलावा यहां राजा राम मेमोरियल पैरामेडिकल कॉलेज की ओर से कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद, विशिष्ट अतिथि गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो, सुमित्रा नंदन महतो एवं कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय कुमार महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर इंटर कॉलेज में सैकड़ों पुस्तकों से सुसज्जित पुस्तकालय का उद्घघाटन अतिथियों ने फीता काटकर किया।
मुख्य अतिथि सांसद ने इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि सफल बच्चे कोई अलग कार्य नहीं करते, बल्कि वे कार्य व मेहनत अलग तरीके से करते हैं। विशिष्ट अतिथि डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले सभी छात्र छात्राएं हमेशा ऐसे ही सफलता प्राप्त करते रहें, ताकि कॉलेज, क्षेत्र व अपने माता पिता का नाम रौशन कर सकें। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम कर तकदीर व तस्वीर बदलने की प्रेरणा बच्चों को मिलता रहे, यही वे कामना करते है।
इस अवसर पर जैक इंटर की परीक्षा में कॉलेज स्तर पर सर्वोत्तम पांच (टॉप फाइव) सफल परीक्षार्थी सिंटू कपूर, राहुल कुमार, गुड्डी कुमारी, धीरज बेदिया तथा कोलेश्वर भोक्ता को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर उपरोक्त के अलावा जिप सदस्य अमरदीप महाराज, धनेश्वर महतो, उमेश चन्द्र जयसवाल, डॉ जीतलाल महतो, धनलाल कपरदार, पारा मेडिकल कॉलेज के निदेशक अखिल महतो, मधु कुमारी, नितेश कुमार, उत्तम कुमार, शिशुपाल महतो, संजय महतो, विनोद महतो, स्वाधीन चन्द्र झा, द्वारिका महतो समेत अन्य मौजूद थे।
151 total views, 1 views today