प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में गाल्होवार पंचायत के टोला सपमरवा में 27 अगस्त को पेपर प्लेट मैकिंग मशीन का उद्घघाटन किया गया। मशीन का विधिवत उद्घघाटन मुख्य रूप में पंचायत के पंचायत समिति सदस्य गणेश साव द्वारा फीता काटकर नारियल फोड़कर किया गया।
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य ने संचालक गणेश महतो से मशीन के विषय पर विस्तृत जानकारीयां लेकर ग्रामीणों के बीच कहा कि इस तरह के मशीन कार्य खुल जाने पर सुदूरवर्ती क्षेत्रों में काफी विकास होगी। उन्होंने कहा कि रेडीमेड पत्तल प्लेट के लिए हम गांव वालों को हजारो किलोमीटर दूर शहर नहीं जाना पड़ेगा।
यह गांव पर ही अब उपलब्ध हो गई है, जिससे ग्रामीण या थोक दुकानदारों को काफी सुविधाएं मिलेगी। पेपर प्लेट मैकिंग मशीन के संचालक गणेश महतो ने इसके पूर्व मशीन का विधिवत पारंपारिक पूजा अर्चना करवाया।
मौके पर उन्होंने कहा कि गांव में नया उद्योग मशीन चालू किया गया, जिसमें थाली, नाश्ता प्लेट, दोना, चौमिन प्लेट बनाया जाएगा। जो थौक या खुदरा उचित दाम पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि दुकान चौबीसों घंटा खुली रहेगी।
मौके पर गणेश साव (पंचायत समिति सदस्य), संतोष मांझी (वार्ड सदस्य), डॉक्टर नेमचंद महतो, ईश्वर, खेमनारायण महतो, संतोष, छोटेलाल, झम्मन, डॉ झरिलाल, अर्जुन, मानिकचंद, रमेश, कन्हाई, गिरधारी, जितेंद्र, चिंतामन इत्यादि ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
230 total views, 1 views today