एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा में एक मई को पनशाला का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक, कथारा कोलियरी पीओ, श्रमिक नेताओं तथा गायत्री समाज के प्रबुद्ध जनों द्वारा उपस्थित रहिवासियों को गुड़ चना देकर विधिवत पनशाला का शुभारम्भ किया।
पनशाला उद्घाटन से पूर्व गायत्री ज्ञान मंदिर परिसर में महाप्रबंधक डीके गुप्ता, कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी बी के साहू, क्षेत्रीय अधिकारी असैनिक ऋषिकेश महापात्र, श्रमिक नेता वरुण कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, दिलीप कुमार, वेदब्यास चौबे, सी एस प्रसाद आदि ने दीप प्रज्वलित किया तथा गायत्री मन्त्रोंच्चारण के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर जीएम गुप्ता ने कहा कि इस प्रचण्ड गर्मी में प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का काम है। उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार का यह कार्य सराहनीय है। पीओ साहू ने कहा कि उन्हें यह जानकर हर्ष होता है कि कथारा में गायत्री ज्ञान मंदिर स्थापित है।
उन्होंने गायत्री समाज को यहां पनशाला चालू करने के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया। गायत्री परिवार के चन्द्रभूषण प्रसाद ने अतिथियों को गायत्री परिवार द्वारा इस प्रकार के आयोजनों में शामिल होने के लिए साधुवाद दिया। साथ हीं भविष्य में होनेवाले आयोजनों में भी शामिल होने का आग्रह किया। पनशाला उद्घघाटन के मौके पर श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह ने गायत्री परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया।
मौके पर उपरोक्त के अलावा गायत्री परिवार कथारा के संयोजक पंचदेव प्रसाद यादव, हनुमान दयाल सिंह, जयप्रकाश विश्वकर्मा, लालबाबू सिंह, जीतेन्द्र चौहान, झरी वर्णवाल, रामविलास चौहान, ओमप्रकाश गुप्ता, सुजीत कुमार सिन्हा, सीताराम चौहान, संतोष विश्वकर्मा, वंदना सिन्हा, बेबी सिंह सहित दर्जनों गणमान्य रहिवासी उपस्थित थे।
456 total views, 1 views today