एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो बाजार के अनपति देवी विद्या मंदिर के समीप ओम साई वाटर सल्यूशन एवं जिम सप्लिमेंट दुकान का उद्घघाटन बीते 6 नवंबर को पूजा अर्चना कर किया गया।
उक्त दुकान के संचालक राहुल कुमार ने बताया कि आरओ मशीन व जिम सप्लिमेंट उचित मुल्य पर यहां उपलब्ध है। कहा कि जो पानी 20 रूपए में एक डब्बा खरीद कर पिते हैं, मशीन के माध्यम से आप जितना मर्जी पानी फिल्टर कर उपयोग में ला सकते हैं।
राहुल के अनुसार आरओ का पानी इस्तेमाल करने से टीडीएस भी ठीक रहता है। इससे आपका व अपके परिवार का सेहत भी ठीक रह सकता है। मौके पर उपेंद्र सिंह, राजकुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह, मुकेश डे, नीतू सिंह, प्रिती सिंह, अदिति सिंह, सुनजय सिंह, विकास सिंह, बिरबल, विकास गुप्ता सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
139 total views, 1 views today