प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली गांव के वार्ड क्रमांक-5 अंतर्गत पांडेय चौक में 14 अक्टूबर को पहली बार नए प्रतिष्ठान ‘ओम महालक्ष्मी वेरायटिज’ का उद्घघाटन महिलाएं व समाजसेवीयों ने संयुक्त रूप से किया।
वेरायटीज स्टोर उद्घघाटन के अवसर पर समाजसेवक गौरीनाथ कपरदार व प्रतिष्ठान के बुजुर्ग डीलेश्वर महतो ने कहा कि आलमीरा सहित अन्य संसाधनों की खरीदारी के लिए ग्रामीणों को फुसरो, जैनामोड़, बोकारो आदि शहरी क्षेत्र जाना पड़ता था।
अब यह सुविधा रहिवासियों को गांव में ही मिल गया है। मौके पर आचार्य गौरबाबा, संचालक परिवार के मनोज महतो, धर्मेंद्र महतो, उत्तम महतो आदि मौजूद थे। इधर गांव के लोग परिवार के साथ पहुंचकर अपनी पसंद व जरूरत के सामान खरीदने को वहां पहुंचे हुए थे।
200 total views, 1 views today