प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के सुभाष नगर स्थित खानकाह व् इमामबाड़ा में नप की योजना से शेड निर्माण कराया गया। जिसका उद्घघाटन 20 सितंबर को फुसरो नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनियां, वार्ड पार्षद बिशाखा देवी सहित कई गन्यमान जनों ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर किया।
खानकाह व् इमामबाड़ा उद्घघाटन के दौरान कौमी एकता कमिटी के सदर आबिद हुसैन सहित कमिटी के सदस्यों ने गर्मजोशी के साथ नप अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का स्वागत किया। वहीं अपने सम्बोधन के दौरान अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि उक्त कौमी एकता कमिटी को दिवंगत राजेंद्र प्रसाद सिंह ने सजाने और संवारने का काम किया था।
इस शेड निर्माण का सपना भी स्व. राजेंद्र बाबू का ही था, जिसे फुसरो नगर परिषद ने पूरा करने का काम किया। नप अध्यक्ष सिंह ने कहा कि जब भी इस कमिटी को हमारी ज़रूरत पड़ेगी मैं इसके लिए सदैव तैयार खड़ा हूं।
दूसरी तरफ़ अध्यक्ष ने फुसरो नगर परिषद में चल रहे विकास कार्यों के बारे में भी बताया और इसमें आमजनों की भागीदारी भी सुनिश्चित करने की बात कही, जिससे फुसरो नगर परिषद का सर्वांगीण विकास और तेज़ी से हो सके। मौके पर कौमी एकता कमिटी के सदस्य सहित दर्जनों बुद्धिजीवी उपस्थित थे।
215 total views, 1 views today