गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर से सटे सारण जिला कद हद मद सब्बलपुर बभन टोली में नौ दिवसीय महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालू गण कलश यात्रा में शामिल हुए।
गंगा नारायणी के संगम पर स्थित हरिहर क्षेत्र हाजीपुर सोनपुर के सब्बलपुर बभनटोली स्थित शान्ति धाम (बाबा गोरखाईनाथ शिव-शक्ति समाधि मंदिर) के समीप नौ दिवसीय महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ बीते 31 अक्टूबर को कलश यात्रा से किया गया।
इस यज्ञ का समापन 8 नवम्बर को होगा। सब्बलपुर बभनटोली में शान्ति धाम स्थित मंदिर का निर्माण वर्ष”1930 में किया गया था। जीर्ण-शीर्ण हो चुके समाधि मंदिर का जीर्णोद्धार शिक्षा विद समाजसेवी सचिदानंद शर्मा के द्वारा कराया गया था। मंदिर की 11 वर्ष पूरा होने पर महायज्ञ का आयोजन इसी उपलक्ष्य में किया गया।
यज्ञ के आयोजन में स्थानीय भक्तो और समाजसेवी रहिवासी दिन रात लगे हुए हैं। यज्ञ स्थल पर भव्य यज्ञ मंडप का निर्माण किया गया है। अयोध्या एवं वृंदावन के महामंडलेश्वर स्वामी श्रीकृष्ण प्रपन्नाचार्य जी महाराज के मार्गदर्शन में यज्ञ कलश शोभा यात्रा के साथ यज्ञ का शुभारंभ हुआ।
प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु यज्ञ स्थल पर आ रहे हैं। प्रति दिन मथुरा वृंदावन से आए संत और वृंदावन से आए श्रीकृष्ण लीला मंडली द्वारा यज्ञ स्थल पर भागवत कथा का और श्रीकृष्ण लीला का यहां आयोजन किया जा रहा है। जिसको सुनने के लिए भक्तो का जमावड़ा लगा है।
.
199 total views, 1 views today