एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा में युवाओं में चरित्र निर्माण पर मोटिवेशनल क्लास का शुभारंभ 13 फरवरी को किया गया। मौके पर कथारा महाप्रबंधक कार्यालय के डिप्टी मैनेजर सीएसआर चंदन कुमार (Deputy manager CSR Chandan Kumar) द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर सेमिनार में विभिन्न क्षेत्रों से आये युवाओं और युवतियों ने भी चरित्र निर्माण पर अपने विचार वयक्त किया। मुख्य अतिथि चंदन कुमार ने बच्चों से सफलता हेतु संयमति और नियमित अध्ययन पर बल दिया। डीएवी कथारा के वरीय शिक्षक जितेंद्र कुमार ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए वचन को दोहराया।
रामविलास प्लस टू के शिक्षक पंकज कुमार सिंह एवं नावाडीह के शिक्षक बालेश्वर महतो मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में बच्चों के उज्जवल भविष्य विषय पर प्रकाश डाला। एमसीए देव संस्कृत विश्वविद्यालय की छात्रा पूनम कुमारी की उपस्थिति ने युवाओं में श्रद्धा और उत्साह भर दिया। उक्त जानकारी गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा के संयोजक पंचदेव प्रसाद तथा चन्द्रभूषण प्रसाद ने दी।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर डीपीएस बोकारो (DPS Bokaro) के छात्र नेत्रारंजन कुमार, डीएवी के छात्र आकाश कुमार, बबली दासगुप्ता, कौशिक नंदिनी ने बच्चों का चरित्र निर्माण पर विचार व्यक्त किया।
मौके पर बी पी अग्रवाल, रघुनंदन बनवाल, नंदू विश्वकर्मा, ओम प्रकाश गुप्ता, संतोष विश्वकर्मा, प्रेम प्रकाश चंद्र भूषण प्रसाद, अवधेश कुमार, हरिलाल बरनवाल, वंदना सिन्हा, रीना सिन्हा, पुष्पा सिंह, शारदा देवी, पुष्पा बरनवाल आदि उपस्थित थे। संयोजक पंचदेव प्रसाद यादव ने तमाम आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
248 total views, 1 views today