एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिले में प्रचण्ड गर्मी को देखते हुए बेरमो मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा मां तारी देवी की स्मृति मे जिला के हद में पुराना बीडीओ ऑफिस फुसरो मे अस्थाई प्याऊ का शुभारंभ किया गया।
प्याऊ का उद्घघाटन मुख्य अतिथि ढोरी महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल और बोकारो जिला मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर जैन ने फीता काटकर किया। उद्घघाटन में आए सभी आगंतुक अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत किया गया।
यहां मारवाड़ी समाज द्वारा चलाए जा रहे सभी सामाजिक एवं कल्याणकारी कार्यों की जानकारी दी गयी। जीएम अग्रवाल ने कहा कि मारवाड़ी समाज सामाजिक कार्य में सदैव अग्रणी रहा है। उन्होंने कहा कि तपती गर्मी में राहगीरों को ठंडा पानी एवं चना मिलना बहुत ही राहत भरा जनसेवा का कार्य है।
यह नर सेवा नारायण सेवा के समान है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं है। कहा कि समिति लगातार बहुत ही प्रशंसनीय कार्य कर रही है। समिति को निरंतर सामाजिक कार्यों को आगे भी बढ़ाते रहेंगे।
इस अवसर पर बोकारो जिला मारवाड़ी सम्मेलन के द्वारा धार्मिक स्थलों की स्वच्छता को लेकर प्रकाशित पोस्टर का विमोचन कांग्रेस पार्टी के वरीय नेता गिरिजा शंकर पांडेय तथा सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को सम्मेलन की पत्रिका संकल्प उपहार में दी गई।
इस अवसर पर सम्मेलन के जिला उपाध्यक्ष सुरेश बंशल, आनंद अग्रवाल, अग्रसेन भवन ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष नेमीचंद गोयल, सुशील अग्रवाल, अशोक राठी, सुशील पेडीवाल, बिनोद अग्रवाल, छीतरमल बंशल, श्यामलाल गोयल, सम्मेलन के बेरमो अध्यक्ष कृष्ण कुमार चांडक, मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय संगठन मंत्री रोहित मित्तल, आदि।
दीपक गर्ग, चिरंजी अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, भरत अग्रवाल, पवन अग्रवाल, पंकज बंसल, सुभाष केजरीवाल, बंटी मित्तल, चिंटू राईका, सुशांत राईका, विजय अग्रवाल, ललन रवानी, रविंद्र कुमार सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
176 total views, 2 views today