उत्कृष्ट सेवा और उत्तम सौंदर्य सामग्री होगा उपलब्ध-निदेशक
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। प्रसिद्ध ब्यूटी पार्लर ट्रेनर सुषमा सिंह से शिक्षा ग्रहण करने वाली माही राज ने अपने गुरु की मान बढ़ाने के उद्देश्य से बोकारो जिला के हद में पिछरी स्थित देवी मंदिर के समीप 13 दिसंबर को काव्या ब्यूटी पार्लर व श्रृंगार स्टोर चालू किया है। जिसका विधिवत उद्घाटन समाजसेवी सह ऐश्वर्या ब्यूटी पार्लर के निदेशक सुषमा सिंह ने फीता काटकर किया।
ब्यूटी पार्लर एवं श्रृंगार स्टोर के उद्घाटन के अवसर पर निदेशक सिंह ने कहा कि ब्यूटी पार्लर व श्रृंगार स्टोर खुल जाने से आसपास की महिलाओं को काफी सुविधाएं मिलेगी। इस अवसर पर काव्या ब्यूटी पार्लर एवं श्रृंगार स्टोर के प्रोपराइटर माही राज ने कहा कि उनका उद्देश्य बेहतरीन सेवा एवं उचित मुल्य पर रहिवासी महिलाओं को सौदर्य का सामान उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि उचित मूल्य पर सेवा और सौंदर्य सामग्री उपलब्ध कराया जाएगा।
मौके पर समाजसेवी महारुद्र सिंह, अधिवक्ता मनोज सिंह, ऋषि राज सिंह, अधिराज, बबलू वर्मा, रूपेश राज, सुभाष पाल, नेहा सोनी, आशा देवी, पुष्पा कुमारी, मोनिका कुमारी, बादल मिश्रा, सुप्रिया कुमारी, सत्येंद्र प्रसाद, मनोज पाल, दिलीप पाल, दीपक मिश्रा, जगदीश महतो, सूरज कुमार, सुनील मिश्रा आदि उपस्थित थे।
163 total views, 1 views today