ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय कुमार आनंद मोहन सिन्हा उर्फ अंतु बाबू की 78वीं जन्मतिथि पर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर दर्जनों गणमान्य जनों ने दिवंगत अधिवक्ता के फोटो पर माल्यार्पण एवं फूल माला अर्पित किया गया। इस अवसर पर उनके परिवारजनों ने केक काटकर उन्हें याद किया।
दिवंगत अधिवक्ता अंतु बाबू के जयंती पर नुक्कड़ फुड का उद्घाटन झारखंड के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने किया। यहां प्रसाद कहा कि यह नुक्कड़ फूड जिसका उद्घाटन किया, उद्घाटन के बाद पाया कि यह बहुत ही अच्छा फूड प्वाइंट है।
यहां बहुत ही अच्छे फूड उपलब्ध है, जो आज के नवयुवक, महिला, पुरुष सभी को अच्छा लगेगा। उन्होंने कहा कि यहां बहुत ही अच्छी तरह से सभी कुछ व्यवस्थित है, इसलिए एक बार सभी को यहां जरूर आना चाहिए।
रामगढ़ उपचुनाव के संबंध में पूछे जाने पर दर्जा प्राप्त मंत्री ने बताया कि यह सवाल कई बार पत्रकारों द्वारा उठाया गया है। इसका जवाब भी दिया जा चुका है। इससे पूर्व भी बेरमो एवं दुमका का उपचुनाव हो चुका है। यहां पर गठबंधन ने विजय प्राप्त की थी और रामगढ़ में भी यही होने वाला है। यहां भी गठबंधन ही रिकॉर्ड मतों से जीतेगा।
आजसू और भाजपा गठबंधन को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह गठबंधन बहुत ही अच्छा चल रहा है, इसलिए उसे ऐसा लग रहा है कि 2019 के बाद 2024 में भी हार रहा है। इस कारण विपक्ष चाह रहा है कि किसी तरह गठबंधन को तोड़े। मगर गठबंधन अच्छी तरह चल रहा है। हम गठबंधन धर्म निभा रहे हैं। नीतिगत निर्णय भी हम मिलकर ले रहे हैं।
बेरमो को जिला बनाने के बारे में पूछने पर बताया कि बेरमो अनुमंडल को जिला बनाने के लिए मैं कटिबद्ध हूं, था और रहूंगा। जब मैं विधायक था तब मैंने झारखंड विधानसभा में बेरमो अनुमंडल की बात रखा था।
कहा गया था कि अनुमंडल स्तर से लेकर डीसी, आयुक्त से प्रस्ताव भेजे तो बेरमो को जिला का दर्जा दिया जाएगा, क्योंकि बेरमो को जिला बनाने की पूरी अहर्ता रखता है। बेरमो को जिला बनाने में मैं भी पूरा प्रयास कर रहा हूं। रहिवासियों को भी इस ओर प्रयास करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मैं तेनुघाट के आवासों के लीज के लिए पहले से प्रयासरत था। आज भी प्रयास कर रहा हूं कि यहां के रहिवासियों को उनकी जमीन को लीज पर उपलब्ध कराया जाए।
उद्घाटन के मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र नारायण पासवान, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, महासचिव वकील प्रसाद महतो, सरकारी वकील विजय कुमार, आशीष तिवारी, जिला परिषद सदस्या माला कुमारी, आदि।
मुखिया नीलम श्रीवास्तव, पंचायत समिति सदस्य अजीत कुमार पांडेय, गुड़िया देवी, बद्री नारायण पोद्दार, राकेश कुमार, सुनील सिंह, देव नंदन प्रसाद, बेरमो विधायक की मां रानी सिंह सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
368 total views, 1 views today