गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला के हद में मुजफ्फरपुर-हाजीपुर फोरलेन मार्ग के पटेढा टोल प्लाजा के समीप 26 जुलाई को कांवरिया सेवा शिविर का उद्घाटन किया गया।
पटना के प्रसिद्ध अस्पताल रूबन हॉस्पिटल के सौजन्न्य यहां कावरियां सेवा शिविर का शुभारंभ बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता, रूबन हॉस्पिटल के निदेशक डॉ सत्यजीत कुमार, लालगंज विधायक संजय कुमार सिंह, वैशाली जिला परिषद अध्यक्ष आशुतोष कुमार दीपू, समाजिक कार्यकर्त्ता किशलय किशोर और शीतल भकुरहर ग्राम पंचायत की मुखिया सह जन सुराज वैशाली जिला महिला की अध्यक्षा अलका देवी द्वारा विधिवत फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर सुनील सिंह, पिंटू मिश्रा, भाजपा के पूर्व वैशाली ज़िलाध्यक्ष संजय सिंह, जिला पार्षद संटू सहित दर्जनों गणमान्य शामिल हुए। कांवरिया सेवा शिविर उद्घाटन के अवसर पर संबोधन में अतिथियों ने कहा कि सावन का महीना सनातन संस्कृति में सबसे पवित्र माना गया है।
कहा गया कि पहलेजा घाट से मुजफ्फरपुर के गरीब स्थान जाने वाले कावरियाँ बंधुओ के लिए इस प्रकार का सेवा शिविर बेहद लाभप्रद होता है। रूबन हॉस्पिटल के निर्देशक ने बताया कि उक्त शिविर में उनके अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ और चिकित्सक चौबीस घंटे अपनी मुफ्त सेवा देंगें।
साथ हीं काँवरियों के लिए चाय, बिस्किट, गर्म पानी, ठंडा पानी, नींबू पानी इत्यादि की उत्तम व्यवस्था की गई है। उन्होंने इन सब कार्यो में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्त्ताओं से शिविर में सहयोग की अपील की है।
162 total views, 1 views today