एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जॉनसन कंपनी (Johnson company) द्वारा टाइल्स मार्बल का पहला फ्रेंचाइजी कॉर्नर अग्रवाल एजेंसी द्वारा 23 मार्च को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा मोड़ डॉली मार्केट के बगल में खोला गया। उद्घाटन फ्रेंचाइजी संचालक राजेश अग्रवाल उर्फ राजू की माताजी विमला देवी अग्रवाल ने विधिवत फीता काटकर किया।
फ्रेंचाइजी कॉर्नर उद्घाघाटन के अवसर पर कंपनी के उप महाप्रबंधक (प्रिज्म जोन्सन लिमिटेड) सैफुर रहमान ने कहा कि वर्तमान में आधुनिकता को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। बाजार की मांग को देखते हुए कथारा में जॉनसन की टाइल्स मार्बल की अच्छी खपत संभव है।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में यह पहला फ्रेंचाइजी अग्रवाल एजेंसी को मिला है, जो काफी हर्ष का विषय है। उन्हें आशा ही नहीं पुरा विश्वास है कि जॉनसन का यह पहला फ्रेंचाइजी सफलता का नया अध्याय स्थापित करेगा।
वरीय प्रबंधक जॉनसन वॉल डिवीजन अभिनव तिवारी ने आशा व्यक्त की कि उक्त फ्रेंचाइजी स्वयं में पुरे बोकारो जिला स्तर पर अपना एक अलग पहचान बनाएगा। प्रबंधक राघवेंद्र सिंह ने कहा कि टाइल्स मार्बल के क्षेत्र में देश का सबसे पुराना कंपनी रहेजा समूह है, जो अन्य उत्पादों के साथ जॉनसन को भी प्रमोट करता है।
फ्रेंचाइजी संचालक राजेश अग्रवाल उर्फ राजू ने कहा कि आज वे जॉनसन के एक कॉर्नर को लेकर बाजार में उतरे हैं। यदि सबका सहयोग मिलता रहा तो आनेवाले समय में वे यहां हाउस ऑफ जॉनसन स्थापित करेंगे, जिसमें जॉनसन का तमाम उत्पाद उपलब्ध रहेगा।
मौके पर श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह, समाजसेवी सुनील सिंह, विनय प्रताप सिंह, भाजपा नेता मनोज यादव, विस्थापित संवेदक समिति के संरक्षक बालदेव यादव, अध्यक्ष हरिश्चन्द्र यादव, कार्यकारी अध्यक्ष रामचंद्र यादव, उपाध्यक्ष सुशील सिंह, सचिव बिजय कुमार सिंह सहित भीमलाल यादव, प्रदीप यादव, राजू रविदास,आदि।
लक्ष्मण यादव, लालू यादव, चंदन सिंह, राजू अग्रवाल के परिजन क्रमशः उनकी धर्मपत्नी पुष्पा अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, वंश अग्रवाल, राजेश जैन, ममता अग्रवाल, रश्मि जैन, शकुंतला सर्राफ, आस्था सर्राफ आदि उपस्थित थे।
200 total views, 1 views today