प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो बाजार के रानी बाग में 15 अप्रैल को झारखंड इंटरप्राइजेज प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया गया। प्रतिष्ठान का उद्घाटन क्षेत्र के समाजसेवी विक्रम पांडेय ने फीता काटकर किया।
प्रतिष्ठान उद्घाटन के अवसर पर समाजसेवी पांडेय ने कहा कि टीवीएस गार्लिंग एयर के सभी गाड़ियों की पार्ट्स यहां उपलब्ध रहेगा। उन्होंने प्रतिष्ठान के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर पप्पू खान ने कहा कि अब क्षेत्र के रहिवासियों को टीवीएस गार्लिंग पार्ट्स के लिए फुसरो से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उचित सामान यहां उचित दाम में मिलेगा।
इस अवसर पर ईनार इन्डस्ट्रीयल पिछरी के मैनेजर संजय सिंह, बेरमो चेम्बर के अध्यक्ष आर उनेश, पूर्व पार्षद मोहम्मद रियाज अंसारी, झामुमो नेता भोलू खान, दीपक महतो, अनिल रजवार सहित सूरज मित्तल, सुशांत राईका, मोहम्मद जसीम रजा, टिंकू महतो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
133 total views, 1 views today