एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बैंक मोड़ फुसरो के समीप अमबिकेश टावर में 20 दिसंबर को भव्य विशाल मेगा मार्ट का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन न्यू भागलपुर स्कूल फुसरो के बच्चो सहित अन्य गणमान्य जनों ने दीप प्रज्वलित और फीता काटकर किया।
इस अवसर पर बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह, प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चांडक, डॉ शंकुतला कुमार, चेंबर ऑफ कॉमर्स बेरमो के अध्यक्ष आर उनेश, मार्ट के कार्यकारी अध्यक्ष पिंटू सिंह ने मालिक सतीश सिंह व रिषव सिंह को बधाई और उन्हें शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कहा गणमान्य जनों द्वारा कहा गया कि उत्कृष्ट सुविधाओं और विविध किस्मों वाले ऐसे मॉल स्थानीय रहिवासियों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करते हैं। यहां बेरमो के आमजनों से मार्ट द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न प्रकार की खरीदारी सेवाओं का पता लगाने का भी आग्रह किया गया। उपस्थित जनों ने दावा किया कि बेरमो मे व्यापार करने में आसानी सुनिश्चित है। मौके पर युवा उद्यमियों को अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया गया, जिससे भारतीय युवा नौकरी चाहने वालों से नौकरी देने वाले बन गए हैं।
मालिक सतीश सिंह व रिषव सिंह द्वारा बताया गया कि बेरमो निवेश के अनुकूल है और बेरमो के युवाओं से फुसरो को एक व्यापारिक केंद्र के रूप में विकसित करने में योगदान देने का आह्वान किया। अंबिकेश टावर के मालिक ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि विशाल मेगा मार्ट विविधता और गुणवत्ता दोनों की विस्तृत श्रृंखला प्रदान करेगा।
इस अवसर पर डॉ शंकुतला कुमार, भाजपा नेता विक्रम पांडेय, मजदूर नेता वृज बिहारी पांडेय, शिवनंदन चौहान, गणेश मल्लाह, मदन महतो और भोला दिगार ने कहा कि नवनिर्मित मार्ट स्थानीय रहिवासियों को व्यापार और खरीदारी की व्यापक सेवाएँ प्रदान करेगा, जो बेरमो के व्यापार क्षेत्र और अर्थव्यवस्था को समृद्ध करेगा।
मेगा मार्ट उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित अन्य वरिष्ठ नागरिकों में बिनोद सिंह, अलीन्दर सिंह, प्रमोद सिंह मुन्ना सिंह, बिरेन्द्र सिंह, विजय सिंह, अर्चना सिंह, रिंकू सिंह, सरयू चौहान, मनोज शर्मा, सुशांत राईका, रमेश स्वर्णकार, नीरज सिंह, गुड्डन सिंह, सूरज मित्तल, नेमीचंद गोयल, बिरेन्द्र ठाकुर, विशाल सिंह, भरत वर्मा, दिनेश पांडेय आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
19 total views, 19 views today