धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में नागी पंचायत के ढोठवा में एक अगस्त को डीएसपी स्पोर्टिंग क्लब द्वारा पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट (Football Tournament) का उद्घघाटन किया गया।
टूर्नामेंट का उद्घघाटन मुख्य अतिथि खरकी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य विनोद सोरेन, मुखिया मुनिया देवी, पंचायत समिति सदस्य छोटे लाल बेसरा द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर तथा नारियल फोड़कर किया गया।
जानकारी के अनुसार यहां उद्घघाटन मैच बन्डी सिमर एवं दुमुहान के बीच खेला गया। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य विनोद सोरेन ने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की खेल हो वह खेल प्रतिभा को निखारता है। अच्छे खेल खेलने से आप अच्छे मुकाम तक जा सकते हैं।
आप फुटबॉल (Football) के साथ-साथ क्रिकेट पर भी ध्यान दें। इस प्रकार का तमाम खेल आयुर्वेदिक औषधि है, जो आपके शरीर को स्वस्थ और फिटनेस रखती है। खेलने से शरीर की बीमारियां भी दूर होती है। इसके साथ साथ आप अच्छा खेल दिखाकर इंटरनेशनल टीम में जा सकते हैं और अपने माता पिता, गांव, शहर का नाम रोशन करें।
मौके पर खरकी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य बिनोद सोरेन, मुखिया मुनिया देवी, नागी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पति छोटेलाल बेसरा, समाजसेवी शनि सोरेन, कमेटी के अध्यक्ष संजय बेसरा, सचिव राजेश मुर्मू, कोषाध्यक्ष दीपक हंसदा, कमेटी सदस्य निशाल बेसरा, सुरेश हांसदा, देवीलाल हांसदा, सोधन मरांडी, पप्पू, अशोक, दिलीप, राजेश, प्रदीप, दीपक, संजय प्रकाश इत्यादि ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
531 total views, 2 views today