एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल के समीप यादव मार्केट परिसर में 28 फरवरी को इलेट्रिक बाईक शो-रूम का उद्घघाटन किया गया।
नया शोरूम (New showroom) का उद्घघाटन क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व् उक्त मार्केट के मालिक उगन गोप एवं उनकी धर्मपत्नी पार्वती देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस अवसर पर शोरूम के संचालक हरीश चंद्र कुमार ने बताया कि कथारा क्षेत्र में यह पहला इलेक्ट्रीक बाईक शोरूम है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में पर्यावरण प्रदूषण से बचाव के लिए यह बाईक क्षेत्र के लिए बहुत ही उपयोगी है। साथ हीं बचत के ख्याल से भी इसका महत्व बढ़ा है।
उन्होंने इसके महत्व पर प्रकाश डाला। इसके पूर्व पूरे विधिवत तरीके से शोरूम में पूजा पाठ किया गया। इस मौके पर राज्य के पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह, जिप सदस्य गुल शरीफ, अबू तालिब, गोमिया प्रखंड अल्पसंख्यक के अध्यक्ष जुनेद अंसारी, प्रदीप यादव, अरुण कुमार सिंह, शमशेर आलम, रंजीत कुमार सिन्हा, रामचंद्र यादव, आदि।
केदार यादव, महेंद्र कुमार यदुवंशी, रमेश यादव, विनोद यादव, मोहम्मद वाहिद, रामविलास यादव, सज्जाद अंसारी, बबलू यादव, नेपाली यादव, लाल यादव, पंचायत समिति सदस्य गोपाल यादव, मोहम्मद शब्बीर अहमद अंसारी, रंजीत कुमार सिंह, पिंटू शर्मा, मोहम्मद अमीन आदि मौजूद थे।
555 total views, 2 views today