एस. पी. सक्सेना/एन. के. सिंह/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा मोड़ चौक वाशरी मार्ग पर स्थित लक्ष्मी मार्केट में विद्या पैथोलैब कलेक्शन सेंटर द्वारा 10 जुलाई को डॉ लाल पैथ लैब का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन क्षेत्र के प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शकुंतला कुमार तथा सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता ने विधिवत फीता काटकर किया।
डॉ लाल पैथोलैब फ्रेंचाइजी विद्या पैथोलैब कलेक्शन सेंटर उद्घाटन के अवसर पर समाजसेवी व चिकित्सक डॉ एस कुमार ने कहा कि उक्त पेथौ लैब के खुलने से यहां के रहिवासियों को बेहतर लाभ होगा। महाप्रबंधक गुप्ता ने कहा कि उनके लिए हर्ष का विषय है कि कथारा जैसे छोटे शहर में भी डॉक्टर लाल पैथोलेब द्वारा सुविधा मुहैया कराया जाएगा। लैब संचालक सतीश चंद्रा ने बताया कि कम कीमत में उक्त लैब से रोगियों के विभिन्न रोगों की जांच किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उक्त लैब के कथारा में खुलने से आसपास के रहिवासियों को राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर की जांच की सुविधा प्राप्त होगी। चंद्रा के अनुसार इस लैब में सभी प्रकार की जांच 24 घंटा उपलब्ध रहेगी। साथ ही कम समय में रिपोर्ट उपलब्ध होगा।
मौके पर उपरोक्त के अलावा जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश सिंह उर्फ टिनू सिंह, सीसीएल कथारा क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, विद्या पैथो लैब फुसरो के संचालक संतोष कुमार, भाजपा नेता सूरज लाल नायक, आदि।
श्रमिक नेता कामोद प्रसाद, देवनारायण यादव, राज कुमार, भागीरथ प्रसाद महतो, प्रदीप कुमार सिंह, मनीष कुमार, प्रदीप अग्रवाल, मोहन कुमार वर्मन, विनायक श्रीवास्तव, श्रद्धानंद श्रीवास्तव, सतीश बरनवाल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य व् व्यवसायी उपस्थित थे।
239 total views, 1 views today