खेल हमें अनुशासन के साथ- साथ गिरकर उठने एवं संघर्ष की सीख देता है-समीर
प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर ने 20 अगस्त को राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में दीप प्रज्वलित कर एवं गुब्बारे उड़ाकर जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन 20 से 24 अगस्त की अवधि में किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी समीर ने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमें अनुशासन के साथ-साथ गिरकर उठने एवं परिस्थितियों से लड़ने की सीख देता है। हमें लगातार संघर्ष कर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
उन्होंने कहा कि खेलों में हार-जीत लगी रहती है, परंतु खेल भावना महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों को 45वीं राष्ट्रीय जूनियर गर्ल्स हैंडबॉल प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त करने वाली स्थानीय खिलाड़ी तृप्ति कुमारी द्वारा शपथ दिलाया गया।
बताया जाता है कि इस वर्ष प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं के कुल 16 प्रकार के खेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें एथलेटिक्स, खो-खो, भारोत्तोलन, कबड्डी, योगा वॉलीबॉल, कुश्ती, बैडमिंटन, वुशु, शतरंज, फुटबॉल, ताइक्वांडो, क्रिकेट, हैंडबॉल, रग्बी एवं बॉक्सिंग प्रतियोगिता शामिल है।
बताया जाता है कि यहां अलग -अलग खेलों का आयोजन अलग -अलग निर्धारित स्थलों पर किया जा रहा है। इसके लिये अलग- अलग संयोजक बनाये गये हैं। इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधिगण तथा भाग लेने वाले विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ी उपस्थित थे।
159 total views, 1 views today