सीता इस्टेट में लायंस क्लब के डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घघाटन

सस्ते दरों पर होगी शरीर के लगभग सभी जांच

मुश्ताक खान/मुंबई। लायंस क्लब ऑफ चेंबूर चैरिटी फण्ड द्वारा जनहित में कम्पलीट डायग्नोस्टिक फैसिलिटीज अंडर वन रूफ की शुरुआत रविवार को होने जा रहा है। 2 अप्रैल को चेंबूर के आरसी मार्ग पर स्थित सीता एस्टेट में इस सेंटर का उद्घघाटन स्थानीय निकाय के मानिंद लोगों के साथ -साथ क्षेत्र के अधिकांश डॉक्टरों की मौजूदगी में होगा।

इसके लिए कयास लगाया जा रहा है कि सेंटर के उद्घघाटन समारोह में स्थानीय सांसद, विधायक, नगरसेवक और बड़ी संख्या में चिकित्सक हिस्सा लेंगे। बता दें कि कम्पलीट डायग्नोस्टिक फैसिलिटीज अंडर वन रूफ अपनी तरह का पहला ऐसा सेंटर होगा, जहां स्वास्थ्य से जुड़े करीब 80 प्रकार की जांच बाजार दर से महज 30 प्रतिशत में अनुभवी चिकित्स्कों द्वारा किया जायेगा।

गौरतलब है कि कोरोना काल के बाद आसमान छूती महंगाई की मर झेल रहे निम्न वर्ग और गरीबी से जूझ रहे लोगों का सर्वेक्षण करने के बाद लायंस क्लब ऑफ चेंबूर (Lions Club Of Chembur) द्वारा यह फैसला लिया गया है। लायन विठल कलगुटकर मेडिकल सेंटर के सहयोग से जनहित में कम्पलीट डायग्नोस्टिक फैसिलिटीज अंडर वन रूफ का उद्घघाटन किया जा रहा है। इससे घनी आबादी वाले वाशीनाका परिसर के विभिन्न नगरों के नागरिकों को लाभ मिलेगा।

क्योंकि स्वास्थ्य से जुड़े करीब 80 प्रकार की जांचों के एक ही छत की निचे बाजार दर से महज 30 प्रतिशत में किया जाने वाला है। मिसाल के तौर पर स्वास्थ्य से जुड़े किसी जांच का बाजार में 100 रूपये लगते हैं, वही जांच इस सेंटर में सिर्फ 30 रूपये में किया जायेगा।

यह जानकारी पीडीजी लायन एस के शर्मा, लायन उपदेश शर्मा, लायन लक्ष्मण कनल, लायन लक्ष्मण बंसल, लायन ऋषि ओबेरॉय आदि ने संयुक्त रूप से दी है। इस सेंटर के चेयरमैन लायन उपदेश शर्मा ने बताया कि इस सेंटर के उद्घघाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट के गवर्नर लायन मुकेश तनेजा होंगे।

 1,075 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *