राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो थर्मल स्थित बाजारटांड़ मे एक मई की संध्या स्मार्ट क्यूटीज क्लब प्ले स्कूल एवं ट्यूशन क्लासेस का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन डीवीसी बोकारो थर्मल प्लांट के परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद एवं उनकी धर्मपत्नी रिंकी प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं नारियल फोड़ कर किया।
इस अवसर पर प्राचार्य नीरज कुमार तथा सहायक प्राचार्या नीतू कुमारी ने बताया कि स्कूल में स्मार्ट डिजिटल बोर्ड की व्यवस्था की गई है। बताया गया कि यहां स्मार्ट क्लासेस के अलावा झूला पार्क, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में बच्चे रहेंगे। बच्चों के लाने ले जाने के लिए एसी वैन की व्यवस्था की गई है।
प्ले स्कूल के अलावा कक्षा 1 से 12 तक सारे विषय के ट्यूशन की व्यवस्था की गई है। ट्यूशन में बच्चे को भी स्मार्ट बोर्ड से डाउन क्लियर करने के लिए हर विषय के मूलभूत जानकारी की आवश्यकता होती है। बताया गया कि यहां किसी भी टॉपिक में आ रही समस्या को स्मार्ट टॉपिक से समझाया जा सकता है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के बोकारो जिला संरक्षक भुवनेश्वर प्रसाद साव, बोकारो जिलाध्यक्ष जोधन नायक, मुखिया अंजू आलम, महबूब आलम, पंचायत समिति सदस्य अख्तर अंसारी, भाकपा नेता बृज किशोर सिंह, जानकी महतो, योगेंद्र गिरी, सुदामा साव, पूर्व सदर लियाकत अंसारी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनीरूद्दीन अंसारी, हनीफ अंसारी सहित दर्जनों गणमान्य तथा विद्यालय के सभी शिक्षिकाएं उपस्थित थी।
191 total views, 1 views today