एस. पी. सक्सेना/बोकारो। डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी के कनीय संभाग में 24 नवंबर को नव निर्मित कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार ने विधिवत फीता काटकर किया। मौके पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।
विद्यालय प्रबंधन के अनुसार डीएवी ढोरी के वरीय संभाग के वृहद कंप्यूटर प्रयोगशाला पूर्व से ही कार्यरत है, परंतु छात्रों की संख्या अधिक रहने के कारण लंबे समय से कनीय संभाग में कंप्यूटर प्रयोगशाला की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।
इस अवसर पर विद्यालय में प्रातः कालीन प्रार्थना सभा के उपरांत वैदिक हवन का कार्यक्रम डॉ रमेश चंद्र झा द्वारा प्राचार्य, शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। तदुपरांत, कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन प्राचार्य ने किया। जिससे छात्रों और संयुक्त अभिभावक संघ की चीर प्रतीक्षित मांग को पूर्ण होते देख पूरे विद्यालय परिसर में उल्लास का माहौल रहा।
कम्प्यूटर कक्ष उद्घाटन के अवसर पर प्राचार्य सत्येंद्र कुमार ने कहा कि आज का युग कंप्यूटर विज्ञान का युग है। समय की मांग के अनुरूप प्रारंभिक स्तर पर ही कंप्यूटर ज्ञान आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वरीय संभाग तक पहुंचते -पहुंचते बच्चों को तकनीकि जानकारी सही तरीके से मिल सकेगी।
इस अवसर पर डीएवी ढोरी के दयानंद सभागार में नन्हे सम्राटों द्वारा रचनात्मक गतिविधियों पर आधारित क्रियाकलाप का भी आयोजन किया गया। चाइल्ड क्राफ्ट का अधिकतम प्रयोग शिक्षिका सीमा कुमारी, रंजीता कुमारी और वंदना के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर एसके शर्मा, प्रभात सहाय, अशोक पॉल, रोहित सिन्हा, साधु चरण शुक्ला, ऊषा प्रसाद साहनी, स्मृति कुमारी, स्पर्श कुमारी, अगरदीपा, राजीव रंजन, एसके मोदी, राकेश कुमार, बृजेश कुमार, सुशांत पांडेय, बब्लू प्रधान, संजय पटवा, आशीष पांडेय, मनीष राणा तथा अन्य शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे।
155 total views, 1 views today