एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। समर्पण एक नेक पहल द्वारा आयोजित चैंपियन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घघाटन 15 जनवरी को बोकारो जिला के हद में ढोरी पांच नंबर खेल मैदान में किया गया।
उद्घघाटन के अवसर पर युवा समाजसेवी एवं विश्व प्रसिद्ध सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने खिलाडियो से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का उद्घघाटन किया। यहां प्रकाश सिंह ने कहा कि खेल आपसी भाईचारे का प्रतीक है।
इसमें किसी की हार जीत नहीं होती है। उन्होंने अपने बचपन का जिक्र करते हुए कहा कि हम अपने भाई के साथ क्रिकेट खेलते थे। इसी तरह आप के साथ जो अगला खेल रहा है वह भी आपका भाई है। खेल से मानसिक विकास होता है। उन्होंने समर्पण एक नेक पहल संस्था को एक लाख रुपए का सहयोग देने का आश्वासन दिया।
पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि बहुत जल्द इस मैदान को 10 करोड़ की लागत से स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने खिलाड़ियों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। आयोजनकर्ता चंदन कुमार ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ली है।
मौके मधुसूदन प्रसाद सिंह, देवता नंद दुबे, रामकिंकर पांडेय, भाई प्रमोद सिंह, दिनेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, टुनटुन तिवारी, भरत वर्मा, सुमित सिंह, डॉ उषा सिंह, विकास सिंह, राहुल कुमार, धीरज पांडेय, अमरेंद्र सिंह, नवीन श्रीवास्तव, शंकर नायक, टिंकू तिवारी, कैलाश ठाकुर, कृष्ण कुमार, आरएस तिवारी सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे।
144 total views, 1 views today