शिविर में पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, मुखिया नरेश भगत हुए शामिल
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। राज्य सरकार लातेहार जिला उपायुक्त गरिमा सिंह के निर्देश पर 20 फरवरी को चंदवा प्रखंड के हद में कामता पंचायत में शिविर का शुभारंभ किया गया।
जानकारी के अनुसार चंदवा के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सोमा उरांव ने मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन को लेकर कामता पंचायत सचिवालय में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया। यह शिविर आगामी 22 फरवरी शाम चार बजे तक चलेगा। शिविर में सभी वर्ग की महिलाओं तथा अनसूचित जाति व जनजाति वर्ग के योग्य लाभूक पेंशन के लिए फार्म जमा किया जायेगा।
ज्ञात हो कि, पहले 60 वर्ष के बाद वृद्धावस्था पेंशन सरकार देती थी, लेकिन राज्य सरकार साठ वर्ष से घटाकर अब इसे 50 वर्ष कर दिया है। शिविर में उपस्थित कामता पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि 50 से 60 वर्ष आयु वर्ग के सभी महिलाओं, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के योग्य लाभुकों को शत प्रतिशत उक्त योजना से लाभान्वित करना है। इसलिए प्रखंड के सभी पंचायतों में सिलसिलेवार ढंग से शिविर का आयोजन कर लाभुकों को लाभ पहुंचाना है।
खान ने बताया कि उक्त शिविर में कुल 154 आवेदन जमा किया गया, जिसको ऑनलाइन कर आवेदन कर्ताओं को रिसिविंग दिया गया। इस अभियान में पंचायत की सभी सेविकाएं ग्रामीणों को फार्म भरकर सहयोग करते देखे गये।
शिविर में पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, मुखिया नरेश भगत, पंचायत सचिव प्रमोद गंझु, ग्राम प्रधान पचु गंझु, डीलर शाहिद खान, कम्प्यूटर ऑपरेटर दीपू कुमार, सेविका सुष्मा वैद्य, नयर सुलताना, मीना देवी, शनिचरीया देवी, जोर्जन मिंज, मीना देवी, सरोज देवी, देवंती देवी, सहायिका आशा कुमारी सहित कई वृद्धजन उपस्थित थे।
77 total views, 1 views today