प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih district) के हद में बगोदर प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख कक्ष का उद्घघाटन नवनिर्वाचित जिला उपाध्यक्ष छोटे लाल यादव प्रखंड प्रमुख आश राज, प्रभारी थाना प्रभारी संतोष सिंह मौर्या ने संयुक्त रूप से विधिवत फीता काटकर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय रहिवासी उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार प्रखंड प्रमुख कार्यालय कक्ष उद्घघाटन के पूर्व मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्वलित किया गया। इसके पश्चात पंचायत समिति सदस्यों ने स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में बारी बारी से पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख को गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
इस दौरान प्रखंड प्रमुख आशा राज ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सर्वांगीण विकास ही हमारी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि केंद्र और राज्य सरकार (Central and State Government) के द्वारा चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत समाज के अंतिम पायदान पर मौजूद व्यक्ति तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि विकास में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उद्घघाटन कार्यक्रम में उप प्रमुख हरेंद्र सिंह, पंचायत समिति सदस्य बशारत अंसारी, शिफा एहसान, गौतम कुमार, दिलीप रजक, उमेश कुमार, हमराज महतो, कुंती वर्मा, दिलीप रजक, मुखिया पति संजय सेठी, सांसद प्रतिनिधि सुखदेव राणा, भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष कुमार, भाजपा नेता अशोक सोनी, राजू सिंह, रंजित यादव, मुकेश यादव, धीरज यादव, भुनेश्वर यादव, रितेश यादव सहित काफी संख्या में महिला पुरुष व कई प्रखंड कर्मी मौजूद थे।
187 total views, 1 views today