कन्हौली विष्णुदत्त में भंसा घर का उद्धघाटन

प्रहरी संवाददाता/मुजफ्फरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर जिला (Muzaffarpur district)  के हद में रम्भा चौक कन्हौली विष्णुदत्त स्थित बीएमपी छह के समीप 13 दिसंबर को भंसा घर (रसोई घर) का शुभारम्भ किया गया। उक्त जानकारी भंसा घर के व्यवस्थापक अनिल कुमार अनल ने दी।

उन्होंने बताया कि इसमें (भंसा घर में) बांस व घासफूस से बने झोपड़ी में मिट्टी के चूल्हा पर लकड़ी के जलावन पर परंपरागत भोजन दादी नानी के जमाने का देशी खाना मकई की रोटी, साग व गोइठा के आग पर बना सेकुआ लिट्टी-चोखा व गुड़ से बना कुल्हड़ चाय सहित अन्य पौराणिक देशी व्यंजनों को ऑफलाइन व ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा।

इस अवसर पर सावन पांडेय, मुकेश सोना, सुनील कुमार, अजय ठाकुर, कुंदन कुमार, आरती सिन्हा, सपना अग्रवाल, लाली, धीरेंद्र सिन्हा, पीयूष यादव, सीताराम राय, सोनु, मोनू, मुन्ना साह, विकास राय, अरुण कुमार, सतीश कुमार, नन्हकी राम, दिनेश पासवान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।

 561 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *