सीएम एकनाथ शिंदे और विधायक मंगेश कुंडालकर
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। कुर्ला विधानसभा के लोकप्रिय विधायक मंगेश कुडालकर को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बालासाहेब की शिवसेना विभाग क्रमांक 6 का विभागीय अध्यक्ष बनिया है।
इतना ही नहीं उनहोंने विभागीय कार्यालय के उद्घघाटन समारोह में अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर कार्यकताओं का हौसला भी बढ़ाया। महाराष्ट्र में भजापा गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने चीर परिचित अंदाज में फिता काटने के बाद के विधायक के कारिंदों से खुल कर बातचीत भी की।
कुर्ला के विधायक व विभागीय अध्यक्ष मंगेश कुडालकर ने इस अवसर पर बालासाहेब की शिवसेना के सैनिकों और कलाकारों को बधाई दी। उद्घघाटन समारोह कुर्ला पूर्व के नेहरूनगर के मनपा मैदान में संपन्न हुआ। इस समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ एकनाथ शिंदे गुट के शिवसैनिक पदाधिकारी, कार्यकताओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
जिसे देखकर खुद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे खुशी से फुले नहीं समाये।गौरतलब हो कि मनपा चुनावों से पूर्व एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना अपने आपको सक्रिय राजनीतिक में स्थापित करने की कवायद में कमर कस चूका है। जिसकी एक बानगी कुर्ला विधायक (MLA), विभाग प्रमुख क्रमांक .6 मंगेश कुंडालकर ने शक्ति प्रदर्शन के तौर दिखा दिया है।
गौरतलब है कि कुर्ला के लोकप्रिय विधायक मंगेश कुंडालकर ने इस समारोह के जरिए अपनी लोकप्रियता का साबित कलर दिया है। उद्घघाटन समारोह को सफल बनाने में सचिव किरण पावसकर, संजय मोरे, उपनेत्या कला शिंदे, विधायक दिलीप लांडे, म. विभागप्रमुख शालीनी सुर्वे व सर्व पदाधिकारी व स्थानिक नागरिकों ने अहम भूमिका निभाई।
94 total views, 1 views today