एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सेवा भारती बोकारो महानगर द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सेवा भावना से मधुडीह ग्राम में 8 मई को बाल संस्कार केन्द्र का उद्घघाटन किया गया।
कार्यक्रम के आरम्भ में मुख्य अतिथि शिवशंकर प्रसाद, विशिष्ट अतिथि दीपक परमार, सेवा भारती के स्वास्थ्य आयाम प्रमुख मीना देवी एवं सचिव राम वचन सिंह द्वारा संयुक्त रूप से विद्या की देवी सरस्वती के समक्ष मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया।
उद्घघाटन के अवसर पर यहां उपस्थित बच्चों द्वारा ब्रह्मनाद, गायत्री मंत्र एवं सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि शिवशंकर प्रसाद ने कहा कि सेवा भारती निश्चित रूप से बाल संस्कार केन्द्रों के माध्यम से भावी एवं संस्कारयुक्त भारत का सृजन कर रही है। उन्होंने कहा कि निर्धन एवं जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देकर समाज के मुख्यधारा में लाने का अच्छा प्रयास है।
विशिष्ट अतिथि दीपक परमार ने कहा कि आजकल शिक्षा तो सरकारी विद्यालयों एवं निजी विद्यालयों में दी जा रही है, मगर संस्कारयुक्त शिक्षा का बहुत अभाव है। बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि आप सब खूब परिश्रम करें। अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ग्रहण कर एक अनुशासित, चरित्रवान एवं सुयोग्य नागरिक बनें।
सचिव राम वचन सिंह ने कहा कि सेवा भारती बिना सरकारी सहयोग से चलने वाली संस्था है। यहां केवल समाज के सहयोग से शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वावलम्बन के क्षेत्र में कार्य का संचालन हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस पुनीत कार्य के विस्तार में स्वयं प्रेरणा से समाज के प्रबुद्ध लोगों को सेवा भारती को सहयोग करना चाहिए। धन्यवाद ज्ञापन मीना देवी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवशंकर प्रसाद, दीपक परमार, रामवचन सिंह, मीना देवी, नमिता देवी, बबीता देवी सहित सेवा भारती के कार्यकर्त्ताओं का योगदान सराहनीय रहा।
207 total views, 3 views today