एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन ढोरी में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के अवसर पर बहनों के खेलने के लिए बैडमिंटन कोर्ट का उद्घघाटन किया गया। बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन सीसीएल ढोरी क्षेत्र के जीएम की धर्मपत्नी अर्चना अग्रवाल ने शुभारंभ किया। समस्त कार्यक्रम भव्या महिला मंडल समिति के सौजन्य से किया गया।
बैडमिंटन कोर्ट उद्घाटन के मौके पर भव्या महिला समिति की कविता झा, अनीता सिंह, रूणु मजूमदार, श्वेता, नीलम, सीता साहू एवं सुश्री शालिनी प्रमुख रूप से उपस्थित थी।
मौके पर भव्या महिला मंडल समिति की सदस्यों के बीच आपसी बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा का भी आयोजन किया गया। बहनों के बीच में बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा का भी आयोजन विद्यालय में संपन्न हुआ। यहां अर्चना अग्रवाल ने खेल की महत्ता एवं जीवन में अनुशासन पर प्रकाश डाला। महिला मंडल समिति की सदस्यों को विद्यालय परिवार द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि, 26 दिसंबर को विद्यालय में गुरु गोबिंद सिंह के पुत्र जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह की शहादत को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य, आचार्य एवं छात्रों के द्वारा उनके चित्र के समक्ष दीप जलाए गए तथा पुष्पार्चन की गई। प्राचार्य इंद्रावती मिश्रा ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि 20 से 27 दिसंबर तक हम शहीद सप्ताह के रूप में मनाते हैं।
जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह गुरु गोविंद सिंह के वीर सुपुत्र थे। उनका बलिदान हमेशा युवा पीढ़ी को देश तथा समाज की रक्षा के लिए प्रेरित करता रहेगा।
समस्त कार्यक्रम कस्तूरबा विद्यालय के सचिव धीरज कुमार पांडेय की देखरेख में संपन्न हुआ। विद्यालय के सचिव धीरज कुमार पांडेय ने भी छात्रों को उनके वीर गाथा को बताते हुए कहा कि भारत वर्ष वीरों की भूमि है।
उनमें जोरावर सिंह तथा फतेह सिंह का नाम बड़े सम्मान से लिया जाता है। उन्होंने मुगलों की पराधीनता को स्वीकार ना कर देश एवम धर्म की रक्षा के लिए अपने को बलिदान कर दिया। मुगलों ने उन्हें जिंदा दीवार में चुनवा दिया था।
इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा नवम की छात्राओं ने राष्ट्र भक्ति गीत ‘प्रस्तुत किया। अंत में आभार ज्ञापन विद्यालय की शारीरिक शिक्षिका सुश्री बंधन के द्वारा संपादित हुआ। कार्यक्रम में मंच संचालन का दायित्व कक्षा दशम की बहन श्वेता कुमारी एवं कक्षा अष्टम की बहन अनन्या सिंह द्वारा किया गया। मौके पर विद्यालय के आचार्य अनिल चंद्र झा, कुमार गौरव, नीलू साहू, उज्जवल कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।
128 total views, 1 views today