प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के निर्देश के आलोक में झारखंड के प्रत्येक जिलों में 13 सितंबर को आयुष्मान भव: सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया।
झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति के तत्वावधान में स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा बीते 8 सितंबर को सिविल सर्जन बोकारो के नाम जारी पत्रांक संख्या 326(एमडी) के आलोक में 13 सितंबर को पेटरवार सीएचसी के निर्देश पर अंगवाली स्थित एचडब्लूसी (स्वास्थ्य उपकेंद्र) में आयुष्मान भव: राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा के प्रचार का विधिवत शुभारंभ मुखिया धर्मेंद्र कपरदार द्वारा किया गया।
ज्ञात हो कि, इस राष्ट्रीय कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के निर्देश पर पूरे देश में किया गया है। इसके निमित आगामी 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक आयुष्मान भव: पखवाडा के तहत स्वास्थ्य संबंधी कई कार्यक्रम चलाए जाने का निर्देश दिया गया है।
मौके पर अंगवाली स्वास्थ्य उपकेंद्र के सीएचओ शीला कुमारी, स्थानीय मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, उप मुखिया रियाज अहमद, डाकघर प्रभारी लालमोहन रजवार, रोजगार सेवक वीरेंद्र कुमार महतो, बीटीटी बैजनाथ रवीदास सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
166 total views, 1 views today