मारवाड़ी युवा मंच बेरमो द्वारा अमृत जलधारा का किया गया निर्माण
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो के मध्य विधालय ढोरी परिसर में 22 मई को अमृत जलधाराका उद्घघाटन किया गया।
जानकारी के अनुसार मारवाड़ी युवा मंच फुसरो-बेरमो द्वारा अमृत जलधारा का निर्माण उपेंद्र कुमार अग्रवाल और सुरेंद्र कुमार अग्रवाल उर्फ चिंटू द्वारा अपने बड़े भाई महेंद्र कुमार खेमका की स्मृति में मध्य विधालय ढोरी परिसर में निर्माण कराया गया। इसका उद्घघाटन कांग्रेसी नेता कुमार गौरव और दिवंगत महेंद्र खेमका की पत्नी रीना खेमका ने किया।
अमृत जलधारा उद्घघाटन के अवसर पर कांग्रेसी नेता सिंह ने दिवंगत महेंद्र कुमार खेमका के द्वारा किए गए कार्यों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि बच्चों को अब यहां ठंडा पानी मिलेगा। दिलीप गोयल ने कहा कि जल्द करगली बाजार मध्य विद्यालय में भी अमृत जल धारा का निर्माण कराया जाएगा।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रमोद कुमार सिंह सहित ओमप्रकाश अग्रवाल, श्रवण अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, नेहा खेमका, प्रथम खेमका, तेजस खेमका, स्वपनिल खेमका, पलक खेमका, राजन साव, आनंद गोयल, श्रीकांत मिश्रा, दीपक मिश्रा, योगेश तिवारी, आशीष झा, लक्ष्मण सिंह, एन के तिवारी के अलावा बड़ी संख्या में मंच के साथी उपस्थित थे।
342 total views, 1 views today