धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में ग्राम पंचायत अचलजामो में 29 सितंबर को आधार पंजीकरण केंद्र का शुभारम्भ किया गया। उद्घघाटन स्थानीय मुखिया कलावती देवी ने विधिवत फीता काटकर की।
उक्त आधार केंद्र का विधिवत उद्घघाटन के अवसर पर मुखिया के अलावा पंचायत समिति सदस्या अमिता कुमारी, पूर्व मुखिया तापेश्वर रजक, पूर्व प्रमुख अशोक गुप्ता, बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक उदय शर्मा, राजन के गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर मुखिया कलावती देवी ने कहा कि यहां उक्त आधार पंजीकरण केंद्र खुलने से पंचायत के साथ साथ पड़ोसी गांव के रहिवासियों के लिए भी आधार से संबंधित सुधार एवं नया आधार कार्ड का बनाना अब आसान हो गया। उन्होंने कहा कि आधार के साथ सभी तरह के ऑनलाइन कार्य अपने पंचायत भवन में शुरुआत की गई हैं। जिससे अब ग्रामीणों को काफी सुविधा मिलेगी।
उद्घाटन के अवसर पर उपरोक्त के अलावा महेंद्र साव, सीताराम महतो, विवेक गुप्ता, रणजीत प्रसाद, कन्हैया सोनी, अरुण गोस्वामी, सुमा देवी, तारा देवी सहित दर्जनों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
404 total views, 1 views today