गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित मंडल कारा में 26 जून को संसिमित महिला बंदियों के स्वरोजगार के लिए 13 दिवसीय खिलौना बनाने और सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक वैशाली के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर जिले के सरकारी बैंकों द्वारा 10 सिलाई मशीन भी मंडल कारा में महिला बंदियों को प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध कराया गया। इसके पूर्व रूडसेट संस्थान द्वारा डेयरी फार्मिंग और वर्मी कॉमोस्ट में ट्रेनिंग प्राप्त बंदियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण जिलाधिकारी के द्वारा किया गाया।
जानकारी के अनुसार इस अवसर पर मंडल कारा में बंदी दरबार का आयोजन भी किया गया। जिसमें संविधान की 25 पुस्तकें जिलाधिकारी द्वारा कारा में बंदियों को पढ़ने हेतु उपलब्ध कराया गया। जिलाधिकारी ने बंदियों से जेल की अवधि में कुछ न कुछ रचनात्मक हूनर सिखने का आग्रह किया जो उन्हें बाहर आने पर अपने जीवन यापन में काम आयेगी।
160 total views, 1 views today