प्रहरी संवाददाता/बोकारो। विकलांग कल्याण समिति के सौजन्य से 27 जून को बोकारो जिला के हद में नावाडीह में दिव्यांग सहायता सुविधा केंद्र का उद्घघाटन किया गया। असहाय सुविधा केन्द्र का उद्घघाटन दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के पुत्र राजू महतो सहित प्रखंड प्रमुख पुनम देवी, उप प्रमुख हरिलाल महतॊ आदि ने फीता काट कर किया।
नावाडीह प्रखंड के दादू डूंगरी स्थित विकलांग कल्याण समिति शाखा उद्घघाटन के अवसर पर जागरूकता शिविर लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय महिला, पुरुष रहिवासी शामिल हुए।
मौके पर विस्थापित नेता प्रमोद सिंह, विकलांग कल्याण समिति के केंद्रीय महासचिव भुनेश्वर महतो, धनंजय सिंह, रंजीत कुमार, जय लाल नायक, तारकेश्वर चौधरी, पूनम सिंह, बीना देवी, नैना देवी, चमेली देवी, चंपा देवी, ललिता देवी आदि दर्जनों ग्रामीण व विकलांग उपस्थित थे। यहां उपस्थित अतिथियों ने दिव्यांग,अनाथ, असहाय एवं विधवा आदि को हर संभव सहयोग की बात कही।
351 total views, 1 views today