ब्राह्मणवादियों द्वारा संसद भवन उद्धघाटन संस्कार लोकतांत्रिक मूल्यों पर प्रहार-धीरेंद्र झा

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भाकपा माले समस्तीपुर जिला स्थाई समिति की बैठक जिला सचिव उमेश कुमार की अध्यक्षता एवं पोलित ब्यूरो सदस्य कॉमरेड धीरेंद्र झा के पर्यवेक्षण में एक जून को शहर के मालगोदाम चौक स्थित कॉ रामदेव वर्मा स्मृति भवन में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि महिला पहलवान द्वारा न्याय मांगने पर लाठीचार्ज करने वाले मोदी सरकार को 2024 में जनता सत्ता से उखाड़ फेकेंगी। उन्होंने कहा कि एक पोक्सो एक्ट के दोषी सांसद को बचाने के लिए महिला पहलवानों के आंदोलन पर क्रूर दमन अंग्रेजी राज की याद ताजा कर दी।

कॉ झा ने कहा कि संविधान की शपथ लेकर सत्ता में आई मोदी सरकार द्वारा संसद भवन के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति को नहीं बुलाना और अशोक चक्र को हटाकर सिंगोल लगाना संविधान का अपमान है। यह ब्राह्मणवादी व्यवस्था लाकर संवैधानिक मूल्यों एवं लोकतांत्रिक परम्परा को तहस नहस करने की कोशिश है। इसे देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।

झा ने कहा कि मोदी सरकार जनता की जिंदगी को बेहाल कर दिया है। देश में महंगाई बेलगाम हो गई है। रोजगार देने के वायदे पूरा तो नहीं ही हुआ, बल्कि रोजगार के अवसर को भी खत्म कर दिया गया है। डॉ भीमराव अंबेडकर के मूर्ति के साथ-साथ विचारों पर खुलेआम हमला बोल दिया गया है।

इसके खिलाफ हक-इंसाफ की लड़ाई में एकजुट होने के लिए व्यापक पैमाने पर आम जनों को गोलबंद करना होगा। जनता के बीच जाकर मोदी सरकार का पोल खोलना होगा। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता ने फैसला सुनाया है जो स्वागत योग्य है। बजरंग बली के नाम पर नफरत फैलाने की छूट नहीं मिलेगी। उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलन तेज करने का भी आह्वान किया।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में जिला सचिव उमेश कुमार ने कहा कि समाजवादी, मार्क्सवादी मिलकर फ़ासीवादी विरोधी संघर्ष को आगे बढाएंगे और भाजपा को हटाएंगे। बैठक में माले के केंद्रीय कमिटी सदस्य मंजू प्रकाश, राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह, जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, ललन कुमार, दिनेश कुमार, फूल बाबू सिंह, महावीर पोद्दार आदि शामिल थे।

बैठक में पार्टी शाखा को मजबूत करने, पंचायत एवं लोकल सम्मेलन करने, पार्टी एवं लोकयुद्ध सदस्यता बढ़ाने, 1 से 10 जून तक महिला पार्टी सदस्यों की बैठक करने, 12 जून को इंसाफ मंच एवं आइसा का जिला स्तरीय बैठक करने, आदि।

25 जून को इंसाफ मंच का बिहार की राजधानी पटना में आयोजित राज्य सम्मेलन को सफल बनाने, 30 सितंबर को ऐपवा का दिल्ली राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने, 9 एवं 10 अगस्त को आइसा का कोलकाता राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने समेत अन्य राजनीतिक एवं सांगठनिक निर्णय लिया गया।

 124 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *