प्रहरी संवाददाता/गोमियां(बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां प्रखंड कार्यालय सभागार में 28 दिसंबर को कोरोना की तीसरी लहर ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए बीडीओ कपिल कुमार (BDO Kapil Kumar) एवं सीओ संदीप अनुराग टोपनो ने कर्मचारियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के तमाम कर्मचारीगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर बीडीओ ने कर्मचारियों (Employees) को निर्देश दिया कि गोमियां प्रखंड क्षेत्र में तीसरी लहर से बचने के लिए शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करना है। इसके लिए संबंधित पंचायत कर्मचारियों के साथ टीम भावना से सभी को काम करना है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने किसी कारणवश अभी तक टीके नहीं लगवा पाए हैं उन्हें इसके लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि पंचायतों में भी टीकाकरण को लेकर घर-घर सर्वे किया जाना चाहिए। सर्वे में यह सुनिश्चित करना है कि टीके का पहला व दूसरा डोज किसे लगाया जाना है। जिन्होंने अभी तक एक भी डोज नहीं लगवाया हैं, उसके पीछे वजह क्या है। सीओ टोपनो ने निर्देश दिया कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सभी लोगों को कोरोना के दोनों टीका लगवाना जरूरी है।
इसके लिए संबंधित पंचायत कर्मचारियों को भी सतर्क रहना चाहिए। बैठक में बीपीओ पवन कुमार गुप्ता, पंचायत सेवक धनपत कुमार, पवन कुमार, राजीव कुमार, आंचल कुमार, नरोत्तम कुमार, उपेंद्र कुमार, रोजगार सेवक शिवशंकर राम, कपिलदेव राम, खुलेश्वर महतो, विशाल डे आदि उपस्थित थे।
385 total views, 1 views today