एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिले (Bokaro district) में शीत लहरी तथा ठंड के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए बोकारो उपायुक्त (Deputy commissioner) राजेश सिंह ने 7 दिसंबर को जिला तथा प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों के लिए आदेश जारी किया है। उपायुक्त द्वारा जारी आदेश में छोटे बच्चे, बूढ़े, गरीब तथा असहाय लोगों को ठंड के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी या समस्या ना हो इसको देखते हुए सभी पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है, ताकि बोकारो जिले में शीत लहरी के दौरान किसी प्रकार की जान माल की हानि ना हो।
उक्त आदेश के आलोक में उपायुक्त ने निम्न दिशा-निर्देश पदाधिकारियों को दिया है:-
1. सभी अंचल अधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी चौक-चौराहे, रेलवे स्टेशन, रैन बसेरा, बस पड़ाव आदि जगहों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
2. सभी मुखिया अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत ठंड से प्रभावित लोगों के संबंध में यथाशीघ्र संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी बोकारो को जिला नियंत्रण कक्ष बोकारो के दूरभाष क्रमांक- 06542-249402, 247891 पर सूचित करते हुए आवश्यक सहयोग करना सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी व्यक्ति की मृत्यु ठंड से ना हो।
3. अपर नगर आयुक्त नगर निगम चास, कार्यपालक अभियंता नगर परिषद फुसरो अपने-अपने क्षेत्रों में सभी चौक चौराहे, रेलवे स्टेशन, रेन बसेरा तथा बस पड़ाव आदि जगहों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
4. अनुमंडल पदाधिकारी चास/ बेरमो( तेनुघाट) समय-समय पर जांच कर सभी आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
5. सिविल सर्जन बोकारो जिले के सभी अस्पतालों को अपने स्तर से निर्देशित करेंगे कि ठंड से किसी व्यक्ति की इलाज में कोई कमी ना रह जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि जिले के सभी अस्पताल में दवाइयां प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हो।
281 total views, 1 views today