एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में फुसरो बाजार की अलग-अलग मार्केट के दुकानदारों ने दुर्गापूजा और दिपावली जैसे त्यौहारो में रविवार को बंदी को दुकानदार इलियास हुसैन, पप्पू अंसारी, पिंटू सिंह, कृष्णा राईका, कृष्ण कुमार चांडक, मंजूर हुसैन उर्फ जिया, शंकर गोयल आदि ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से खोलने की मांग किया है।
इसे लेकर 26 सितंबर को दुकानदारों ने कहा कि बेरमो क्षेत्र के अंदर अधिकतर लोग नौकरी पेशा वर्ग से जुड़े हैं, जो खरीददारी रविवार को ही करते हैं। सरकार के इस फैसले से उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से सभी शहरों के अंदर रविवार को दुकानें बंद रखने का नियम लागू किया गया है। दूसरी ओर, सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले का बेरमो-फुसरो के दुकानदारों ने जमकर विरोध किया है।
दर्जनों दुकानदारों ने बताया कि सोमवार से शनिवार तक उनकी दुकानदारी पर कोई काम नहीं होता। रविवार को ही ज्यादा लोग खरीदारी करने पहुंचते हैं। जबकि रविवार को दुकानें बंद रहती है। जिससे नौकरी पेशा ग्राहकों को भी खासे परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की है कि रविवार को उन्हें दुकानें खोलने की अनुमति प्रदान की जाए। युवा व्यावसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष आर उनेश ने कहा कि इसके लिए उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से लिखित मांग किया है। सरकार को इस पर अभिलंब निर्णय लेना चाहिए।
155 total views, 1 views today